Current affairs questions in hindi: newgoodway प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स questions प्रस्तुत कर रहा है, यदि आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो आपको ये पता होगा कि इसके लिए करेंट अफेयर्स का कितना अहम रोल होता है।

करेंट अफेयर्स
Q. 1. – किसे रेलवे बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है?
Who has been appointed as the first woman Chairman and CEO of Railway Board?
Ans. जया वर्मा सिन्हा
Q. 2. – विश्व नारियल दिवस प्रत्येक वर्ष किस दिन मनाया जाता है?
On which day is World Coconut Day celebrated every year?
Ans. 02 सितम्बर
Q. 3. – किस राज्य में महिलाओं के लिए गृह लक्ष्मी योजना शुरू की गयी है?
Ans. कर्नाटक
Q. 4. – आकाशवाणी एवं एनएसडी के प्रधान महानिदेशक का पदभार किसने ग्रहण किया है?
Ans. डॉ. वसुधा गुप्ता
Q. 5. – किसको ब्रिक्स इनोवेशन फोरम में वर्ल्ड इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
Ans. शांता थोटम
Q. 6. – ज्यूरिख डायमंड लीग चैंपियनशिप 2023 में नीरज चोपड़ा ने कौन सा मेडल जीता है?
Ans. रजत
Q. 7. – भारतीय क्रिकेट टीम के डोमेस्टिक मैचों के टाइटल स्पॉन्सरशिप का अधिकार किसने हासिल किया है?
Ans. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
Q. 8. – फीफा ने किस देश के फुटबॉल महासंघ से तत्काल प्रभाव से बैन हटा दिया है?
Ans. श्रीलंका
Q. 9. – असम में, राज्य के सबसे लंबे फ्लाईओवर का उद्घाटन किया गया, इसकी लंबाई कितनी है?
Ans. 2.63 किलोमीटर
Q. 10. – ग्लोबल इंडिया एआई 2023 सम्मेलन के पहले संस्करण की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
Ans. भारत
