RPF Recruitment 2025 – Revised Rules for Constable and SI Posts, Updated Physical & Educational Criteria
RPF Recruitment 2025 :– रेलवे मंत्रालय ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) अमेंडमेंट रूल्स 2025 जारी किए हैं, जिसमें सब-इंस्पेक्टर (Executive) और कांस्टेबल (Executive) पदों की भर्ती के लिए अपडेटेड गाइडलाइंस पेश की गई हैं। इन बदलावों का मकसद RPF भर्ती प्रक्रियाओं को सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (CAPFs) द्वारा फॉलो किए जाने वाले स्टैंडर्ड्स के ज़्यादा करीब लाना है।
Physical standards (Rule 47 substitution) :-
बदले हुए नियम 47 – भर्ती स्टैंडर्ड – के तहत, एग्जीक्यूटिव कैडर के पदों के लिए न्यूनतम फिजिकल स्टैंडर्ड अब यह है कि भर्ती “सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के रिक्रूटमेंट के फिजिकल स्टैंडर्ड के बराबर होनी चाहिए”।
Height: 170 cm for male candidates in Executive Cadre.
Chest: Unexpanded 80 cm, expanded 85 cm.
एक शर्त यह है कि जो लोग बीस साल के नहीं हुए हैं, उन्हें हाइट में 2.5 cm और चेस्ट के माप में 5 cm की छूट दी जा सकती है।
“एग्जीक्यूटिव कैडर के अलावा” दूसरी पोस्ट के लिए, हाइट का नॉर्म कम है (हाइट 165 cm) जबकि चेस्ट 80/85 cm ही रहता है।