
SSC OTR (One Time Registration) Online Form 2025 (Aadhar Enable) कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी नई वेबसाइट SSC.GOV.in शुरू की है, जिसमें सभी अभ्यर्थियों को फ्रेश OTR (One Time Registration) करना होगा। अब भविष्य में होने वाली सभी भर्तियों के लिए आवेदन इसी OTR के जरिए होंगे। जो भी अभ्यर्थी पहले की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, उन्हें इस नई वेबसाइट पर दोबारा OTR करना चाहिए।
SSC OTR (One Time Registration) Overview :-
Organization | Staff Selection Commission (SSC) |
OTR Application Begin | 02/06/2025 |
Last Date for Registration | NA |
Apply Online (OTR) | Registration | Login |
Download OTR Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Application Fee :-
- General / OBC / EWS : 0/-
- SC / ST : 0/-
- No Application Fees
SSC OTR Eligibility :-
- One Time Registration केवल उन लोगों के लिए जरूरी है जो भविष्य में किसी भी SSC भर्ती में शामिल होना चाहते हैं।
- इस रजिस्ट्रेशन की मदद से उम्मीदवार को आवेदन करते समय काफी समय की बचत होगी।
- SSC OTR (One Time Registration) में कोई आयु सीमा नहीं है।
SSC Popular Vacancy :-
- SSC Combined Graduate Level CGL Exam
- SSC Multi Tasking Staff MTS Exam
- SSC Selection Post Exam
- SSC Constable GD Recruitment Exam
- SSC Delhi Police Constable Recruitment Exam
- SSC Delhi Police Sub Inspector Exam
- SSC CPO SI Recruitment Exam
- SSC CHSL 10+2 Recruitment Exam
- SSC Stenographer Exam
- SSC Junior Engineer JE Exam
- SSC Junior Hindi Translator JHT Exam
How to Apply SSC One Time Registration OTR Online Form 2025 :-
- वेबसाइट ssc.gov.in खोलें या डायरेक्ट लिंक इस पेज पर कुछ उपयोगी महत्वपूर्ण लिंक सेक्शन में होगा।
- न्यू रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें।
- छात्रों को अपनी बुनियादी जानकारी जैसे: नाम, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और हाई स्कूल कक्षा 10 रोल नंबर देना होगा।
- अपने OTR प्रोफाइल विवरण को सत्यापित करें और पंजीकरण जमा करें।
- उम्मीदवार के पंजीकृत ईमेल और पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, उसे दर्ज करना होगा।
- पंजीकरण भाग I प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, उम्मीदवार स्क्रीन पर OTR पंजीकरण संख्या देखेंगे।
- अगले चरण में आपको अपने ईमेल पर प्राप्त हुए डिफॉल्ट पासवर्ड को बदलना होगा, उसके बाद आपको ईमेल पर प्राप्त हुए पासवर्ड के साथ रजिस्ट्रेशन नंबर लिखकर लॉगइन करना होगा।
- अभ्यर्थी OTR रजिस्ट्रेशन नंबर के डिफॉल्ट पासवर्ड को अपने कस्टम पासवर्ड से बदलें।
- नया पासवर्ड बनाते समय कैपिटल लेटर, स्मॉल लेटर, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल करें जो कम से कम 08 अंकों का होना चाहिए।
- साथ ही, दो सिक्योरिटी क्वेश्चन भी सेलेक्ट करने होंगे, ताकि भविष्य में अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाएं तो सिक्योरिटी क्वेश्चन की मदद से अपना पासवर्ड रिकवर कर सकें।
- पासवर्ड बदलने के बाद अभ्यर्थी को दोबारा लॉगइन करना होगा,
- उसके बाद फॉर्म में उसकी राष्ट्रीयता, कैटेगरी, विजिबल आइडेंटिफिकेशन मार्क और स्थाई व स्थानीय पते की जानकारी दर्ज करनी होगी।
- यहां आपको सबसे पहले ओटीआर के प्रीव्यू बटन पर क्लिक करके सारी जानकारी दोबारा चेक करनी है,
- चेक करने के बाद अगर कोई त्रुटि है तो उसे ठीक करें, अन्यथा डिक्लेयर बटन पर क्लिक करके फॉर्म को अंत में सबमिट कर दें।
- SSC OTR की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है, अभ्यर्थी जब भी कोई नई भर्ती आएगी तो डैशबोर्ड देख सकेगा।