Current affairs questions in hindi: newgoodway प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स questions प्रस्तुत कर रहा है, यदि आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो आपको ये पता होगा कि इसके लिए करेंट अफेयर्स का कितना अहम रोल होता है। इसके लिए डेली करेंट अफेयर्स से अपडेट रहना होता है। इसे रोजाना आदत मेंं डालने से कम समय में आपको बहुत अधिक नॉलेज मिल जाती है। वहीं कुछ लोग नॉलेज के लिए भी करेंट अफेयर्स पढ़ना पसंद करते है। आज हम आपको 10 महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर बता रहे है, जिन्हें जानना आपके लिए जरूरी है।

करेंट अफेयर्स
Q. 1. – GI टैग प्राप्त करने वाला ‘कंबम पन्नीर थ्राचाई’ अंगूर किस राज्य से है?
‘Kambam Panneer Thrachai’ grape which got GI tag is from which state?
Ans. तमिलनाडु
Q. 2. – विश्व हीमोफिलिया दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
When is the World Hemophilia Day observed annually?
Ans. 17 अप्रैल
Q. 3. – किसने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2023: भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता है?
Who has won the Asian Wrestling Championships 2023: the first gold medal for India?
Ans. अमन सहरावत
Q. 4. – किस सशस्त्र बल ने क्षेत्रीय प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास ‘RPREX-2023’ लॉन्च किया है?
Which armed force has launched the Regional Pollution Response Exercise ‘RPREX-2023’?
Ans. भारतीय तट रक्षक
Q. 5. – कौन सा देश पहले ‘वैश्विक बौद्ध सम्मेलन’ का मेजबान है?
Which country is the host of the first ‘Global Buddhist Conference’?
Ans. अमेरिका
Q. 6. – एस जयशंकर ने किस देश में बुजी पुल का वर्चुअल उद्घाटन किया है?
S Jaishankar has virtually inaugurated the Buji bridge in which country?
Ans. मोजाम्बिक
Q. 7. – “द ग्रेट बैंक रॉबरी : एनपीएस, स्कैम्स एंड द फ्यूचर ऑफ़ रेगुलेशन” पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?
Who has written the book “The Great Bank Robbery: NPS, Scams and the Future of Regulation”?
Ans. वी. पट्टाभि राम
Q. 8. – किस देश ने ज़ाइलाज़ीन नामक दवा को एक उभरता हुआ खतरा घोषित किया है?
Which country has declared the drug Xylazine as an emerging threat?
Ans. अमेरिका
Q. 9. – किस देश ने ‘अंतर्राष्ट्रीय विमानन सुरक्षा मूल्यांकन’का आयोजन किया है?
Which country has organized the ‘International Aviation Safety Assessment’?
Ans. अमेरिका
Q. 10. – Incident and Trafficking Database (ITDB) किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन का सूचना डेटाबेस है?
Incident and Trafficking Database (ITDB) is the information database of which international organization?
Ans. IAEA
Youtube Channel Link: –https://www.youtube.com/c/NewGoodWay
