Current Affairs Questions in Hindi: Newgoodway प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स Questions प्रस्तुत कर रहा है, यदि आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो आपको ये पता होगा कि इसके लिए करेंट अफेयर्स का कितना अहम रोल होता है। इसके लिए डेली करेंट अफेयर्स से अपडेट रहना होता है।

करेंट अफेयर्स
Q. 1. – RBI ने सिटी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन ओवरसीज बैंक पर कुल कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?
RBI has imposed a total fine of how many crore rupees on Citibank, Bank of Baroda and Indian Overseas Bank?
Ans. 10.34 करोड़ रुपये
Q. 2. – पाकिस्तान के किस स्पिन-ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?
Which spin-all-rounder of Pakistan has announced his retirement from international cricket?
Ans. इमाद वसीम
Q. 3. – आयुर्वेद चिकित्सकों के नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए किस पहल की शुरुआत की है?
Which initiative has been launched to promote innovations of Ayurveda practitioners?
Ans. अग्नि
Q. 4. – किसे नमो एप का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया गया है?
Who has been appointed as the national coordinator of Namo App?
Ans. कुलजीत सिंह चहल
Q. 5. – किस बैंक ने 170 मिलियन डॉलर के प्रोत्साहन से कोच्चि के जल परिदृश्य में परिवर्तन के लिए ऋण को मंजूरी दी है?
Which bank has approved a loan of $170 million to transform the water landscape of Kochi?
Ans. एशियाई विकास बैंक
Q. 6. – भारतीय प्रशिक्षित नर्स एसोसिएशन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
Ans. इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार
Q. 7. – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने “नए भारत के लिए नई शिक्षा” नाम से राष्ट्रीय शिक्षा अभियान की शुरुआत किस राज्य में की है?
Ans. ओडिशा
Q. 8. – संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘ऑस्ट्राहिन्द-2023’ भारत और किस देश के बीच आयोजित किया जा रहा है?
Ans. ऑस्ट्रेलिया
Q. 9. – सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज कौन थी जिनका हाल ही में निधन हो गया है?
Ans. फातिमा बीवी
Q. 10. – इंटरनेशनल एमी अवार्ड जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने है?
Ans. वीर दास
Youtube Channel Link :- https://www.youtube.com/c/NewGoodWay
