“नए भारत का सामवेद” पुस्‍तक का विमोचन पूर्व राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया

“नए भारत का सामवेद” पुस्‍तक का विमोचन पूर्व राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया यह पुस्‍तक देश के संविधान के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों का संकलन है। अगर देश के हर नागरिक को संविधान के बारे में पर्याप्‍त ज्ञान हो तो हर चीज आसान हो जाएगी। लोग यह समझ पाएंगे क‍ि संविधान निर्माणकर्ताओं को समाज के अंतिम नागरिक तक सभी की परवाह थी। श्री कोविंद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आचार संहिता और सरकार के मार्गदर्शन के लिए देश के संविधान को एकमात्र पुस्‍तक बताया है।प्रभात प्रकाशन से छपकर आई पुस्तक का इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र में लोकार्पण किया गया. पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने इस पुस्तक का लोकार्पण किया. ‘नए भारत का सामवेद’ पुस्तक का पुरोवाक् आईजीएनसीए न्यास के अध्यक्ष और प्रसिद्ध पत्रकार रामबहादुर राय ने लिखा है. पुस्तक का संयोजन डॉ. प्रभात ओझा ने किया है.

रामबहादुर राय ने कहा, जिस पुस्तक का लोकार्पण हुआ है, उसको मैं नागरिक चेतना का परिणाम मानता हूं. मेरी दृष्टि में पीएम नरेन्द्र मोदी ने संविधान के संबंध में एक मौलिक कार्य किया है. यही बात इस किताब में मिलती है. उन्होंने कहा कि संविधान वही है, जो पहले था, लेकिन उसको देखने की दिशा बदल गई है, उसके बारे में सोचने की दिशा बदल गई है. यह बदलाव 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने की घोषणा से हुआ है जो हमारे देश के संविधान में निहित मूल सार और मूल्यों की गहराई से पड़ताल करता है।

नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित कुछ प्रमुख पुस्तकें:-

  • एग्जाम वॉरियर
  • ए जर्नी: पोयम्स बाय नरेन्द्र मोदी
  • ज्योतिपुंज
  • वक्त की मांग
  • प्रेमतीर्थ
  • सोशल हारमनी
  • सामाजिक समरसता
  • साक्षी भाव
  • सबका साथ सबका विकास
  • द ग्रेट हिमालयन क्लाइंब: स्टोरी ऑफ द 1965 इंडियन एक्सपेडीसंस रिकॉर्ड-ब्रेकिंग ट्रायम्फ ऑफ एवेरेस्ट
  • फ्राम क्रिप्पिंग इमोशंस टू कैन-डू ऐटिच्युड
  • सेतुबंध
  • आपातकाल में गुजरात
  • एक सोच धर्म की
  • भवयात्रा

Youtube Channel Link:- https://www.youtube.com/c/NewGoodWay

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *