
मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप में भारत के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने है वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन शानदार आयोजन भारत में किया जा रहा है. भारत विश्व कप सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गयी है. इस टूर्नामेंट में भारत का अभी तक का रिकॉर्ड शानदार रहा है श्रीलंका को 302 रन से मात देने के बाद टीम इंडिया ने औपचारिक तौर पर वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.
भारत ही नहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. वो वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं. पांच विकेट हॉल के दम पर उन्होंने वर्ल्ड कप में अपने 45 विकेट पूरे कर लिए हैं. महज 14 पारियों में शमी ने यह कीर्तिमान अपने नाम किया है मोहम्मद शमी ने अपने सीनियर जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. महेंद्र सिंह धोनी के साथ 2011 का वर्ल्ड कप जीतने वाले जहीर ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में कुल 44 विकेट लिए थे.
शमी ने जहीर के मुकाबले नौ पारियां कम खेलकर यह रिकॉर्ड बनाया. जहीर ने वर्ल्ड कप के इतिहास में 23 पारियों खेल कर यह उपलब्धि अपने नाम की थी. इस फेहरिस्त में तीसरे स्थान पर जवगल श्रीनाथ का नाम आता है, जिन्होंने वर्ल्ड कप में खेली 33 पारियों में जहीर के बराबर 44 विकेट लिए थे. शमी ने वर्ल्ड कप 2019 में पहला पांच विकेट हॉल अफगानिस्तान के खिलाफ लिया था। उन्होंने इसी मैच में हैट्रिक भी लिया था। इसके बाद उन्होंने इस सीजन न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट हॉल लिया है।
वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट:-
- मोहम्मद शमी* – 45
- जहीर खान – 44
- जवागल श्रीनाथ – 44
- जसप्रीत बुमरा – 33
- अनिल कुंबले – 31
विश्व कप में सर्वाधिक 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज:-
- मोहम्मद शमी – 7* 14 पारी
- मिचेल स्टार्क – 6 24 पारी
Youtube Channel Link :– https://www.youtube.com/c/NewGoodWay
