पी. वासुदेवन को भारतीय रिजर्व बैंक का नया कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया।

पी. वासुदेवन को भारतीय रिजर्व बैंक का नया कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया हैं।उनके पास मुद्रा प्रबंधन समेत तीन विभागों की जिम्मेदारी उनके पास होगी। कार्यकारी निदेशक के रूप में प्रोन्नत होने से पहले वासुदेवन भुगतान एवं निपटान प्रणाली विभाग के प्रभारी मुख्य महा-प्रबंधक थे। वह रिजर्व बैंक के केंद्रीय कार्यालय समेत बेंगलुरु, मुंबई और नयी दिल्ली स्थित क्षेत्रीय कार्यालयो में भी काम कर चुके हैं। पी वासुदेवन पिछले तीन दशक से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के साथ काम कर रहे हैं। इसके अलावा वह बैंकर के ट्रेनिंग कॉलेज में फैकल्टी मेंबर भी रह चुके हैं। उन्होंने बेंगलुरु, मुंबई और नई दिल्ली के रीजनल ऑफिस में भी काम किया है।

वासुदेवन ने रिज़र्व बैंक में लगभग 30 वर्षों की अवधि में बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों, भुगतान और निपटान प्रणालियों और रिज़र्व बैंक के अन्य क्षेत्रों की देखरेख की जिम्‍मेदारी संभाल चुके हैं। जिसमें बैंकर्स ट्रेनिंग कॉलेज में फेकल्‍टी मेंबर के रूप में उनका कार्यकाल भी शामिल है। वासुदेवन के पास सूचना प्रणाली ऑडिट (CISA), सूचना सुरक्षा प्रबंधन (CISM) और फिनटेक (सिंगापुर का राष्ट्रीय विश्वविद्यालय) में मास्टर डिग्री है। वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स (CAIIB) के प्रमाणित एसोसिएट और व्हार्टन स्कूल के स्टूडेंट भी रह चुके हैं।

पिछले महीने आरबीआई ने दो नए कार्यकारी निदेशकों की नियुक्ति को लेकर ऐलान किया था। इसमें डॉ. राजीव रंजन और डॉ. सितिकांथा पटनायक को चुना गया है। । डॉ. राजीव रंजन कार्यकारी निदेशक के रूप में काम करेंगे। इन्हें मौद्रिक नीति विभाग (MPD) की जिम्मेदारी दी गई है। यह आरबीआई एमपीसी के मेंबर के रूप में भी काम करेंगे। वहीं,डॉ. सितिकांथा पटनायक को आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग (DEPR) की जिम्मेदारी दी गई है। यह कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त हुए हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक :-

  • Headquarters —- Mumbai, Maharashtra
  • Establishment —- 1 April 1935
  • Governor —– Shaktikanta Das
  • base lending rate —– 6.25%
  • Base Deposit Rate — 4.00%(Market Determined)
  • official Website — https://rbi.org.in/
  • Office —- The Reserve Bank has a total of 29 regional offices across India, most of which are located in state capitals.
  • Functions of Reserve Bank of India —-
  • To advise the Central Board on local matters.
  • To represent the regional and economic needs of local, cooperative and domestic banks.
  • To perform such other functions as may be assigned by the Central Board from time to time.

youtube Channel Link :- https://www.youtube.com/c/NewGoodWay

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *